संरक्षा कोटि के महत्वपूर्ण पदों पर मनोवैज्ञानिक परीक्षणों (NTPC/ DFCCIL/ GDCE Psycho Test Series) के द्वारा विशेष पद हेतु अभ्यर्थियों की क्षमताओं का आकलन कर उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।
NTPC ASM/TA Psycho Online Test Series एक Online परीक्षा है जिसे Computer Based Aptitude Test(CBAT) भी कहा जाता है। RRB NTPC Stage- 3 परीक्षा Station Master और Traffic Assistant की पोस्ट के लिए होती है। RRB NTPC ASM Online Psycho Test में कुल 5 प्रकार के परीक्षण होते है जिनमें कुल 165 प्रश्न होते है व इन्हें हल करने की लिए मात्र 48 मिनट का समय होता है ।
उपरोक्त पांचों परीक्षणों के द्वारा अभ्यर्थियों की क्षमताओं व कमजोरियों का निष्पक्ष मूल्यांकन कर योग्यतम अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। अतः NTPC Asm Psycho Online Mock Test में सफलता पाने हेतु इनका निरंतर अभ्यास करना चाहिए । Railway psycho Test for TA/SM का आयोजन RDSO करवाता है ,इसलिए इसे RDSO Online Psycho Test या RDSO Online Aptitude Test भी कहते हैं।
NTPC Asm Psychometric/Aptitude Test में पांचों परीक्षणों में अलग-अलग पास होना अनिवार्य है I NTPC Psycho Test में कुल 6 स्कोर कार्ड (T-Score) बनेंगे I Pesonality / Aptitude Test के दो T-Score बनेंगे अन्य पहले चारों परीक्षणों का प्रत्येक का एक- एक T-Score बनेगा I NTPC Aptitude Test में प्रत्येक परीक्षण को निर्धारित समय सीमा में ही पूरा करना होता है I Station Master Online Psycho Mock Test में परीक्षण समय समाप्ति के बाद आप वापिस से उस पर नहीं जा सकते I NTPC Online psycho Mock Test मैं नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं हैI
NTPC psycho online Test series द्वारा आपकी शक्तियों व कमजोरियों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया जाता है जो अभ्यर्थी SM / TA Psycho Online Test मैं अच्छा करते हैं प्राय: जॉब में भी सफल रहते हैं I
भारत की सर्वश्रेष्ठ क्वॉलिटी कंटेंट NTPC Station Master Online Psycho Test Series as per RDSO Latest Real exam Battery pattern.
RDSO के नवीनतम पैटर्न पर आधारित NTPC Station Master (SM) & Traffic Assistant (TA), GDCE (Station Master), DFCCIL (Executive {Operations & BD} & Metro Psycho Test.
Solutions not available only Answer Available in ABCDE correct incorrect form
उपरोक्त पांचो परीक्षण में अलग-अलग पास अनिवार्य होता है प्रत्येक परीक्षण में पास या फेल का निर्धारण इसको T-Score फार्मूले के आधार पर किया जाता है
RRB ASM Eligibility Criteria Overview |
|
---|---|
Age Limit | 18 to 32 Years |
Educational Qualifications | Graduation degree from any government recognized University or its equivalent. |
Nationality | Indian |
Number of Vacancies | 5000+ posts |
Job Location | All India |
Number of Attempts | No Limit |
Medical Standards |
|
Important Points |
|
The age relaxation will be applicable for candidates belonging to special categories for maximum age limit such as SC/ST, ex-servicemen, OBC, PwDs, etc as mentioned below:
Category Name | Maximum Age Relaxation |
---|---|
SC/ST | 5 years |
OBC | 3 years |
Ex-servicemen | 3 years |
PwDs |
|
Candidates who are willing to apply for RRB ASM 2022 recruitment should have a completed graduation degree in any discipline from any recognized central/state-based university/institution.
Note: Final year Graduation students waiting for the results of the final examination will not be able to apply.
उत्तर: वर्तमान में कम्यूटर आधारित अभिवृत्ति परीक्षण (CBAT) में STATION MASTER/ TRAFFIC ASSISTANT के वर्ग को सम्मिलित किया गया है।
उत्तर: अभिवृति परीक्षण हेतु कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBAT) से पूर्व निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें:
1. मुख्य परीक्षण को भली-भांति करने के लिए प्रत्येक परीक्षण के उदाहरण को अवश्य समझें।
2. अपना ध्यान पूरी तरह से हर परीक्षण के हर परीक्षण के हर प्रश्न पर केंद्रित करे ताकि आप अधिकतम अंक अर्जित कर सकें।
3. समय सीमा का ध्यान रखें और निर्धारित समय में ही पूरा परीक्षण हल करने का प्रयत्न करें |
4. यदि कोई प्रश्न कठिन लगे तो उस पर ज़्यादा समय न लगायें, बल्कि दूसरे प्रश्न को हल करें।
5. परीक्षण के बीच विश्राम समय का उपयोग अपने मस्तिष्क को विश्राम देने के लिए करें ताकि अगले परीक्षण पर पुन: ध्यान केंद्रित कर सके।
उत्तर: APTITUDE TEST के पास होने के लिए न्यूनतम निर्धारित T - Score ≥ 42 है तथा प्रत्येक परीक्षण में न्यूनतम निर्धारित T - Score >= 42 प्राप्त करना आवश्यक है इससे कम T – score प्राप्त करने की अवस्था में अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हो जाते है सांख्यिकीय विश्लेषण के आधार पर T - Score का आंकलन निम्नलिखित सूत्र द्वारा किया जाता है
X = अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंक
Mean = मध्यमान या औसत
SD = मानक विचलन (Standard Deviation)
उत्तर: अभिक्षमता परीक्षण के किसी प्रकार के आरक्षण का प्रावधान नहीं है क्योंकि इस परीक्षण के माध्यम से संरक्षा कोटि (safety categories) के कर्मचारियों का चयन किया जाता है।
उत्तर: अभिवृति परीक्षण अभ्यर्थीयों के संज्ञात्मक अभिक्षमता का मापन करता है अत: इसमें कोई नेगेटिव अंक का प्रावधान नहीं है।
उत्तर: रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा रेलवे के संरक्षा संवर्ग में अभ्यर्थीयों के चयन हेतु अनुमोदित प्रक्रिया के अनुसार STATION MASTER एवं सहायक लोको पायलट का अभिवृती परीक्षण विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों द्वारा संचालित किया जाता है यह अभिवृति परीक्षण अभ्यर्थियों की संज्ञात्मक अभिक्षमता का मापन करता है ताकि वांछित स्तर के अभिवृति वाले अभ्यर्थीयों का चयन हो सके जिससे ट्रैन का सुरक्षित संचालन किया जा सके । जाता है कि अभ्यर्थीयों द्वारा RRB की परीक्षा में प्राप्त अंक तथा उसके पश्चात अभिवृति परीक्षा में प्राप्त अंको को 70:30 के अनुपात में समायोजित करके अंतिम योग्यता सूची का निर्धारण किया जाता है।
उत्तर: अब तक STATION MASTER की लिखित अभिक्षमता परीक्षण बैटरी में कुल 4 परीक्षण होते थे। STATION MASTER के इन परीक्षणों की बैटरी में चौथा परीक्षण जो व्यक्तिगत परीक्षण है उसमे दो ऐट्रिब्यूट्स का मापन किया जाता है जिसके कारण अंक पांच परीक्षणों का हो जाता है। यदि अभ्यर्थी एक भी ऐट्रिब्यूट्स में अनुत्तीर्ण है तो उससे असफल घोषित किया जाता है। पर वर्तमान में कंप्यूटर आधारित अभिवृति परीक्षण (CBAT) में सहायक स्टेशन मास्टर/यातायात प्रशिक्षुकी परीक्षण बैटरी में कुल 5 परीक्षण होंगे एवं 6 स्कोर आयेंगे।
उत्तर: मनको एवं मापदंडो को सभी अभ्यर्थियों पर उनकी उपयुक्तता का निर्णय करने के लिए समान रूप से लागु किया जाता है। परीक्षणों के लिए कट-ऑफ सम्मानीयकृत (normalized) T- स्कोर के आधार पर निर्धारित किये जाते है । समन्य्यिकृत (normalized) T-स्कोर का मध्यमान (mean) 50 तथा मानक विचलन (standard deviation) 10 होता है। सम्मानीयकृत प्रतिदर्श (normalized sample) से प्राप्त किये गए mean और SD के द्वारा ही T - Score की गणना की जाती है। T-स्कोर की रेंज 20 से 80 तक होती है। T-score की गणना करने का सूत्र इस प्रकार है:
एक डमी अभ्यर्थी हेतु एक टेस्ट के लिए T- स्कोर की गणना इस प्रकार की जा सकती है:
डमी अभ्यर्थी का टेस्ट 1 पर स्कोर = 20
सामान्यीकृत प्रतिदर्श पर टेस्ट 1 का डमी mean = 14
सामान्यीकृत प्रतिदर्श पर टेस्ट 1 का डमी SD = 3
सम्रग स्कोर (composite score) की गणना :
क्योंकि अभिवृत्ति परीक्षण का वेटेज 30 प्रतिशत होता है, अत: डमी अभ्यर्थी के समग्र स्कोर (composite score) की गणना इस प्रकार की जा सकती है:
एक अभ्यर्थी द्वारा बैटरी के 5 परीक्षणों में प्राप्त समय T - Score है = 300
एक अभ्यर्थी द्वारा बैटरी के 5 परीक्षणों में प्राप्त किये जाने वाला अधिकतम T - Score (80 X 5 )= 400
400 स्कोर में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त किया गया अंक = 300
30 में से प्राप्त किये जाने वाला समग्र स्कोर होगा 300X30 /400 =22.5
वर्गीकरण परीक्षण
वर्गीकरण परीक्षण
व्यक्तित्व / अभिरुचि परीक्षण
व्यक्तित्व / अभिरुचि परीक्षण
स्थानिक क्षमता परीक्षण
स्थानिक क्षमता परीक्षण
निर्देश क्रम परीक्षण
निर्देश क्रम परीक्षण
विषम संख्याओं का जोड़ परीक्षण
विषम संख्याओं का जोड़ परिक्षण
विषम अंक की गणना
विषम अंक की गणना